उधम सिंह नगरबाजपुर

आशाओं का एक प्रतिनिधि मण्डल मंत्री धन सिंह रावत से मिला

बाजपुर : राज्य की आशाओं की समस्याओं के समाधान किए जाने के लिए उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल देहरादून जाकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से मिला और उन्हें पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा और उनके साथ विशेष वार्ता की।
उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन (सम्बद्ध ऐक्टू) प्रदेश उपाध्यक्ष रीता कश्यप ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया शीघ्र ही मासिक वेतन, कर्मचारी के दर्जा देने, रिटायरमेंट के समय आशाओं को दो लाख रुपए का पैकेज देने और मासिक प्रोत्साहन राशि को मासिक मानदेय में बदलने आदि मांगों के समाधान के लिए राज्य स्तरीय कमेटी का गठन किया जायेगा और इन मांगों पर विचार विमर्श कर समाधान की प्रक्रिया शुरू की जायेगी और इस कमेटी में उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जायेगा। इसके अतिरिक्त मासिक प्रोत्साहन राशि में कई कई महीने के विलंब पर रोक लगाने और माह नियमित रूप से राशि दिए जाने की मांग पर सहमति व्यक्त करते हुए इसे किए जाने का वादा किया। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री से देहरादून में वार्ता करने वाले प्रतिनिनिधि मण्डल में शामिल रहीं यूनियन की प्रदेश उपाध्यक्ष रीता कश्यप ने लौटकर प्रेस को जारी बयान में दी।
उन्होंने बताया कि, प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष रीता कश्यप और सरस्वती पुनेठा शामिल रहीं। प्रतिनिधिमंडल ने शीघ्र समाधान न होने की दशा में राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *