मुंडिया पिस्तौऱ के उपप्रधान ने बीडीओ को सौंपा शिकायती पत्र
बाजपुर : ग्राम मुंडिया पिस्तौऱ देहात के ग्राम वासी ने उपप्रधान हरप्रीत सिंह पन्नू के नेतृत्व में विकासखंड अधिकारी बसंत बल्लभ जोशी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाते हुए बताया पुराने प्रस्ताव पर कार्य न कर नए प्रस्तावों पर काम किया जा रहा है जिसका विरोध करते हैं। उन्होंने कहा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अपनी मनमानी करते हुए जो जनहित में पुराने विकास कार्य होने थे उनको नजर अंदाज करते हुए नए प्रस्ताव कर नए विकास कार्य किए जा रहे हैं जिनकी इतनी आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि समस्त ग्रामवासी के द्वारा नए विकास कार्यों के प्रस्तावों का खुला विरोध किया जाता है पुराने प्रस्तावों पर विकासखंड द्वारा काम किया जाए जो जनहित में अति आवश्यक है। ऐसा नहीं किया गया तो आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।