क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन एसडीएम रहे मुख्य अतिथि
बाजपुर: बरहैंनी में चल रहे टूर्नामेंट के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम बाजपुर ने पांच विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए जिसमें नीतीश ने 17 रन, भूपेंद्र ने 17 रन, रोहित भारती ने 45 रन, नावेद ने 45 रन, मनोज ने 12 रन, पबि ने दो विकेट कपिल-मुनव्वर ने एक-एक विकेट लिया जवाब में टीम कोसी काटा ने 12 ओवर में 160 रन बनाकर मैच जीत लिया जिसमें कपिल 21, धीरू 15 ,पबि 31 रन, वीरा 48 रन, शारिम 16 रन बनाए मैन ऑफ द मैच वीरा मैन ऑफ द सीरीज पबि रहे विजय टीम को ट्रॉफी प्लस 16000उप विजेता को 6500 दिए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम राकेश चंद तिवारी, खीम सिंह दानू, नीरज रौतेला,शकील शाह कॉमेंटेटर, सुधीर कुमार,मगत सिंह,वसीम कृष्ण जोशी,सुखविंदर सिंह,हरिओम सैनी,विजय सिंह आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।