स्व पंडित जनक राज शर्मा की 17वीं पुण्यतिथि पर युवाओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर फल वितरित किए
बाजपुर: शेर ए तराई ,पूर्व दर्जा राज्य मंत्री स्व पंडित जनक राज शर्मा की 17 वी पुण्यतिथि पर युवाओं द्वारा उपजिला स्वास्थ्य केन्द्र में ,रेलवे स्टेशन और इंटर कॉलेज में हो रहे स्वर्गीय जनक राज शर्मा की स्मृति में टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों को फल जूस वितरित किए। इस दौरान अनिल वाल्मिकी,रेशम यादव,सुभाष शर्मा,जैदी खान,तनवीर खान,प्रेम सिंह यादव,संजय रुहेला,सिंह स्वरूप भारती आदि मौजूद थे।