उधम सिंह नगरबाजपुर

विधानसभा क्षेत्र में 276 लोगों को आवास स्वीकृत किए:राजेश कुमार

बाजपुर:पूर्व राज्य मंत्री राजेश कुमार द्वारा गांव चलो अभियान के निमित्त ग्राम हरसान वीर पुरी में दरी चौपाल लगाकर मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनमानस के बीच में रखा। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी बहु संख्यक जनजाति समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री जनमन के तहत आवासो का लाभ न मिलने की शिकायत पेंशन स्वीकृति व विकलांग प्रमाण पत्र  कर्मकार कल्याण बोर्ड के कार्ड बनवाने की समस्याओं को रखा है।  राजेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विधानसभा बाजपुर में मात्र 15 दिन के अंदर 276 लोगों के जनमन के तहत दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आवास स्वीकृत किए । जिनकी लागत ढाई लाख रूपए है और प्रथम राशि के रूप में  90 हजार रुपए लाभार्थी के खातों में सीधे जारी कर दिए गए हैं।
युवा मुख्यमंत्री ने समान नागरिकता कानून लागू किया है साथ ही नकल विरोधी अध्यादेश लाकर पूरे भारत में उत्तराखंड को एक अलग पहचान दिलाई है। इस दौरान  सोनू पासवान,राजेंद्र सैनी,महादेव सिंह, नरपत सिंह,सुखदेव सिंह,कमलू सिंह,लक्ष्मण सिंह,मंगा सिंह,पिंकी देवी,मुनिया देवी,कृष्णा देवी,राजवती गीत दुर्गा,दिवाली देवी,गेंदों देवी, लीला देवी,फूलों देवी,राजेंद्र सिंह, जयपाल सिंह,राम सिंह,रितेश शर्मा, सहित उपस्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *