उत्तराखंड

बर्फबारी में फंस गए पर्यटकों के वाहन, एसडीआरएफ ने 25 लोगों को सुरक्षित निकाला

पहाड़ों पर बर्फबारी जहां पर्यटको के चेहरों पर खुशी लाई है वहीं कई जगह वाहनोंके फंसने के कारण दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। चकर्ता त्यूणी मोटर मार्ग पर कई वाहन भारी बर्फ में फंस गए जिससे 25 लोगों की जान खतरे में आ गई। सूचवना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने बर्फ हटाकर वाहनों के लिए रास्ता साफ किया जिससे 25 लोगों को सुरक्षित निकाला जा सका।

सोमवार को जनपद SDRF को सूचना मिली कि त्यूणी मोटर मार्ग पर चकराता से लगभग 12 किलोमीटर आगे एक वाहन बर्फबारी से बाधित हुए मार्ग में फंसा हुआ है जो फिसलन के कारण निकल नहीं पा रहा है। सूचना मिलने पर ASI मनीष चौहान के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ ने देखा कि रास्ते मे करीबन 6-7 वाहन मार्ग बाधित होने के कारण बर्फ में फंसे हुए थे।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा अत्यधिक विषम परिस्थितियों के बीच फंसे हुए वाहनों को सुरक्षित किनारे लगवाया और 25 लोगों को वाहनों से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया।

रविवार देर रात चकराता त्यूणी मोटर मार्ग पर जंगलात चौकी, धारनाधार, लोखंडी कोटी कनासर में भारी बर्फभारी से सड़क मार्ग पर बर्फ जम गई है। जिसके कारण वाहनों को आने जाने में समस्या हो रही है। बर्फ हटाने के लिए तीन जेसीबी और एक स्नो कटर लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *