खिलाड़ी जुबेर ने स्वर्ण पदक,अभिषेक राजपूत ने रजत पदक जीते
बाज़पुर:विधानसभा क्षेत्र के युवाओं ने बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 2024 में स्वर्ण पदक जीतकर किया क्षेत्र एवं राज्य का नाम रोशन किया।
जेसीज पब्लिक स्कूल रूद्रपुर में आयोजित जय हिन्द क्लासिक उत्तराखण्ड बाॅडी बिल्डिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आईबीबीएफ 55 किग्रा० में बॉडी बिल्डिंग खिलाड़ी जुबैर अली ने स्वर्ण पदक एवं 70 किग्रा० में खिलाड़ी अभिषेक राजपूत ने रजत पदक एवं बॉडी बिल्डिंग खिलाड़ी दानिश अंसारी मैन फ़िजिक्स में रजत पदक जीतकर क्षेत्र एवं राज्य का नाम रोशन किया।
इस दौरान बाजपुर के युवा बॉडी बिल्डिंग खिलाड़ी जुबेर अली,अभिषेक राजपूत ने बताया उनकी इस उपलब्धि के पीछे उनके प्रशिक्षक नीरज मैनी एवं मसल फैक्टरी जिम के मालिक इन्द्रजीत धनौआ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
बाजपुर के दलजीत सिंह गौराया सम्मानित
जेसीज पब्लिक स्कूल रूद्रपुर में आयोजित जय हिन्द क्लासिक उत्तराखण्ड बाॅडी बिल्डिंग चैंपियनशिप कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि महासचिव उत्तराखण्ड बाॅडी बिल्डिंग एंव फिटनेस एसोसिएशन मुकेश पाल रहे। श्री पाल ने राजकीय चिकित्सालय एलोपैथी में फार्मासिस्ट आर्म रेसलर विश्व चैंपियन दलजीत सिंह गौराया को सम्मानित किया । इस मौके पर मिस्टर इंडिया अमित खत्री,लेखराज गुरंग,सी0के0 जांशी, हरविंदर सिंह ,शाहिद अंसारी,योगेश चन्द्रा,तेजु भगत,नीरज मैनी,अकरम खांन ,दीपक कोहली,दीपक राणा आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।