निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
बाजपुर:राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय इतिहास परिषद के तत्वाधान में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय था श्री राम मंदिर अयोध्या का ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व (स्नातक वर्ग) एवं श्री राम का ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व (परास्नातक वर्ग)। प्रतियोगिता में लता बी०ए प्रथम सेमेस्टर प्रथम,सोनी बी०ए प्रथम सेमेस्टर द्वितीय तथा सोना बी०ए तृतीय वर्ष तृतीय स्थान पर रही। मूल्यांकन इतिहास विभाग प्रभारी डॉ मनुहार आर्य द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ विकास रंजन द्वारा बताया गया श्री राम मंदिर अयोध्या एक विषय है तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण है अतः विद्यार्थियों को अयोध्या राम मंदिर के ऐतिहासिक महत्व, वास्तुकला आदि का अध्ययन करना चाहिए। विभाग प्रभारी डॉ मनुहार आर्य ने कहा कि इस प्रतियोगिता को करवाने का उद्देश्य यही था। सभी विद्यार्थी राम मंदिर अयोध्या का ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व समझें तथा अब इस ऐतिहासिक एवं प्रासंगिक विषय पर शोधार्थियों द्वारा शोध किया जाना चाहिए।