सरकारी संपत्ति को नुकसान पहचाने पर की कार्रवाई की मांग
बाजपुर-तहसील बाजपुर व थाना केलाखेड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम भजुवा नगला में सरकारी सिंचाई नहर को तोड़कर उसकी ईंटें अपने घर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। एडीएम पंकज उपाध्याय द्वारा सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाने वालों के विरूध्द एफ.आई.आर. दर्ज कराने के निर्देश
एसडीएम डाॅ. अमृता शर्मा को दिए जाने के बावजूद भी कोई कानूनी कार्यवाही न होने से क्षेत्रीय किसानों में भारी आक्रोश है। भजुवा नगला माईनर से किसानों के खेतों में जाने वाली सरकारी सहायक सिंचाई नहर को भजुवा नगला निवासी तीरथराम वधौन व राहुल वधौन ने तोड़ दिया और उसकी ईंटें अपनी ट्राॅली में भरकर अपने घर ले गये। सिंचाई नहर टूटने से सिंचाई व्यवस्था
पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाने वालों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है और सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाने वाले बेखौफ घूम रहे है। ग्राम भजुवा नगला के किसानों रवि सरना, अनमोल सरना, बलराज सरना, राजेश सरना, अजय विनायक, सीता रानी, दर्शन सिंह इत्यादि ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को शिकायती पत्र भेजकर सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाने वालों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करवाकर उन्हें सलाखों के पीछे भिजवाने की माँग की है।