उत्तराखंडहल्द्वानी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नगर खेल कुंभ का किया गया आयोजन

विजेताओं को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया

हल्द्वानी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) हल्द्वानी इकाई द्वारा आयोजित नगर खेल कुंभ का समापन किया गया। एमबीपीजी कॉलेज में आयोजित इस समापन समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक डॉ. बहादुर सिंह बिष्ट, हल्द्वानी-काठगोदाम के महापौर गजराज बिष्ट, एमबीपीजी कॉलेज के प्राचार्य एन.एस. बनकोटी, विभाग संगठन मंत्री नैनीताल केशव बिजल्वाण, प्रांत सह छात्रा प्रमुख योगिता छेत्री और अभिषेक गोस्वामी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विभाग संगठन मंत्री केशव बिजल्वाण ने छात्र-छात्राओं को नगर खेल कुंभ और विद्यार्थी परिषद के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। महापौर गजराज बिष्ट ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थी परिषद के अपने अनुभव साझा किए और बताया कि यह संगठन राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वहीं, डॉ. बहादुर सिंह बिष्ट ने विद्यार्थियों से ‘ज्ञान, शील, एकता’ के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया।
प्रतियोगिता में कबड्डी में एस.डी. एकेडमी ने प्रथम और पावर राइडर्स ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खो-खो में कालाढूंगी कैंप ने प्रथम और ब्लैक एंड व्हाइट एमबीपीजी कॉलेज ने द्वितीय स्थान हासिल किया। विजेताओं को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात महिला महाविद्यालय हल्द्वानी इकाई की कार्यकर्ताओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कौशल बिरखानी, शिप्रा बसेड़ा ने किया।
कार्यक्रम मे एबीवीपी के पूर्व कार्यकर्ता प्रखर शाह, गुड्डू नयाल, वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष सूरज रमोला, निखिल सोनकर, मनिकेत तोमर, प्रीति स्युनरी, आर्यन बेलवाल, नितिन पांडे, यतिन पांडे, प्रमोद बोरा, विवेक विभूति जीना, कार्तिक बोरा, निश्चय, रुद्रांश आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *