पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान , कार्यवाही कर वसूला जुर्माना
बाजपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मणिकांत मिश्रा द्वारा जनपद में चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के तहत तथा पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं क्षेत्राधिकारी बाजपुर के निर्देशन तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा कस्बा क्षेत्र मुड़िया कला में किरायेदार और बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया।
जिसमें 250 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया । जिसमें 17 मकान मालिकों के किरायेदारों का सत्यापन ना कराने पर पुलिस एक्ट में 170000 रुपए धनराशि वसूल किया गया। तथा 10 व्यक्तियों का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर 2500 रुपए की धनराशि वसूल की गई।
पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद फर्त्याल,उप निरीक्षक संदीप शर्मा,उपनिरीक्षक कैलाश नगरकोटी,उपनिरीक्षक धीरेन्द्र परिहार,उपनिरीक्षक अशोक कांडपाल सहित पुलिस फोर्स मौजूद थी।