मतदाता खुले मन से कर रहे है विकास गुप्ता का समर्थनःमोहित अग्रवाल
बाजपुरः नगर पालिका बाजपुर से अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी विकास गुप्ता के समर्थन में समाजसेवी मोहित अग्रवाल मोदी ने कहा कि विकास गुप्ता को हर वर्ग हर समुदाय का सहयोग और समर्थन मिल रहा है । उन्होने कहा कि विकास गुप्ता की जीत निश्चित ही होगी। जीत के बाद नगर के मुद्दो पर प्राथमिकता के साथ काम किया जाएगा। उन्होने कहा कि भूमि की लीज रिनुअल की समस्या का हल कर भूमि को फ्री होल्ड कराने की बात कही। श्री अग्रवाल ने कहा कि विकास गुप्ता के साथ जो अन्याय हुआ है उसे बाजपुर की जनता भलि भांति जानती है जिस जवाव जनता विकास के पक्ष में वोट कर देगी। श्री अग्रवाल ने नगर पालिका क्षेत्र की जनता से अपील कर कहा कि आने वाली 23 तारीक को चुनाव निशान केतली पर मोहर लगाकर अपने बेटे को आर्शीवाद दे । इस दौरान मनोज गुप्ता ,कुलदीप कुमार,साहिल अग्रवाल सहित दर्जनों समर्थक मौजूद थे।