बाजपुर

वार्ड नं0 8 से निर्दलीय प्रत्याशी कविता शर्मा के चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ

बाजपुरः  वार्ड नं0 8 सुभाष नगर से सभासद पद हेतु निर्दलीय प्रत्याशी कविता शर्मा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन टीचर्स कालौनी में विधिवत पूजा अर्जना हवन उपरान्त सम्पन्न हुआ। इस दौरान श्रीमती कविता शर्मा ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान प्रत्याशी कविता शर्मा ने कहा कि आप सबके आर्शीवाद से मैं विकास का दृढ़सकल्प लेकर चुनावी मैदान में उतरी हॅू। मै धरातल पर कार्य करने में विश्वास रखती हॅू साथ ही सभी वार्डवासियों से अपील है कि किसी के बहकावे मे न आते हुए आगामी 23 तारीक को चुनाव निशान बंगला पर मोहर लगाकर अपना आर्शीवाद दें।

इस दौरान डा0 जोगेश चन्द शर्मा,मदन मोहन शर्मा,विशेष चन्द शर्मा,दीपक शर्मा,सागर शर्मा,अल्का शर्मा,किरन शर्मा,विमला शर्मा,निशा शर्मा,संजय शर्मा,अजय सिंघल,पुनीत सिंघल,रिषभ सिंघल,राजेश पासी, राजकुमार पासी,अजय पासी,अमित कुमार सहित काफी संख्या में बुजुर्ग,महिलाए,युवा कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *