“वोकल फॉर लोकल, लोकल फॉर ग्लोबल“ का उत्कृष्ट उदाहरण है ऊधम सिंह नगर
रूद्रपुर: केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री एवं टेक्स्टाइल मंत्री भारत सरकार पबित्रा मार्गेरिटा की अध्यक्षता में आकांक्षी जनपद कार्यक्रम की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। उन्होेंने आकांक्षी जनपद कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद के वर्तमान आंकड़े काफी प्रभावशाली हैं, जनपद निरंतर विकास की ओर अग्रसर है, उन्होंनेे जिला प्रशासन व विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शीघ्र ही ऊधम सिंह नगर जनपद आकांक्षी जनपदों की श्रेणी से विकसित जनपदों की श्रेणी में शामिल हो जाएगा।
बैठक से पूर्व मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने मा. मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में आकांक्षी जनपद कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी मा. मंत्री जी को दी । उन्होंने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य व पोषण, कृषि व सिंचाई, कौशल विकास तथा मूलभूत अवसंरचना के क्षेत्रों में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जनपद का समग्र स्कोर पिछले वर्षों की तुलना में बढ़ा है व मार्च 2024 में जारी रैंकिंग के आधार पर 112 आकांक्षी जनपदों में ऊधम सिंह नगर 22 वीं रैंक पर है । उन्होेंने बताया कि कृषि के क्षेत्र में ग्रीष्मकालीन धान की कृषि नहीं किये जाने व उसके स्थान पर मक्का व गन्ना की कृषि किए जाने हेतु कृषकों को जागरूक किया गया है, उन्होंने बताया कि जनपद में लघु सिंचाई क्षेत्र बढ़ा है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में वैक्सीनेटेड पशुओ का प्रतिशत 99.78 है जो कि सर्वाधिक है।
मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों से अवगत कराते हुए विद्यालयों में पेयजल व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था व आर.टी.ई के तहत शिक्षक प्रतिशतता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद में 2000 से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्र हैं, बताया कि जनपद के 7 ब्लॉकों में 200 से अधिक मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होंने कौशल विकास कार्यक्रम के तहत दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, सहित विभिन्न योजनाओं में किए जा रहे कार्यों से अवगता कराया व मूलभूत अवसंरचना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना, शत प्रतिशत ग्राम पंचायतों को इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ने आदि कार्यों की जानकारी दी।
मा. मंत्री द्वारा बड़े व विशेष प्रोजेक्ट्स की जानकारी चाहने पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में पंतनगर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण किया जा रहा है जिसमें 3000 मी लंबा रन-वे तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किच्छा के खुरपिया में इंडस्ट्रीयल ईस्टेट, किच्छा में एम्स सैटेलाइट सेंटर, रूद्रपुर में राज्य द्वारा मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं, इसके साथ ही फॉरेंसिक युनिवर्सिटी बनाए जाने पर भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यूरोपियन बैंक की सहायता से काशीपुर व रूद्रपुर में ड्रैनेज, सीवेज व जल आपूर्ति परियोजना के लिए भी कार्य किया जा रहा है। जबकि मा. मंत्री द्वारा जनपद में विशेष समस्या के बारे में पूछे जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि मनरेगा की तुलना में प्रतिदिन श्रमिक वेतन अधिक है, जिससे मनरेगा के तहत कार्य कराने में व्यावहारिक समस्याएं आती है। उन्होंने बताया कि जनपद में मूंज घास से बनाये जाने वाले उत्पाद काफी आकर्षक होते हैं, इसे बढ़ावा दिए जाने हेतु दिल्ली जैसे बड़े शहरों में शोरूम उपलब्ध कराये जाने की आवश्यकता है, जिससे लोकल फॉर ग्लोबल का ध्येय को बढ़ावा मिले।
इस दौरान विश्व टॉयलेट डे पर मा. मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा द्वारा श्रीमती दीपा कांडपाल ग्राम प्रधान जवाहर नगर व श्रीमती निर्मला सिंह ग्राम प्रधान कीरतपुर रूद्रपुर को सतत स्वच्छता व स्वस्थ समाज के निर्माण में कार्य करने के लिए जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
बैठक में एसपी सिटी मनोज कत्याल, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी अभय सक्सेना, लीड बैंक ऑफिसर एम.एस.जंगपांगी, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम सुनील जोशी, सिंचाई ए.एस. नेगी, लघु सिंचाई सुशील कुमार, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी(प्रा.शि.) हरेन्द्र कुमार मिश्र सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।