उधम सिंह नगरबाजपुर

धान तौल केन्द्रों का भाजपा नेता राजेश कुमार ने किया निरीक्षण,मिली खामियों पर जताई नाराजगी

धान तौल केन्द्रों पर हो रही लापरवाही बरदास्त नहीं की जाएगीः राजेश कुमार

बाजपुरः मंडी  स्थित धान तौल केंद्र का निरीक्षण भाजपा नेता राजेश कुमार ने किया इस दौरान किसानों को हो रही समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। किसान जशनदीप सिंह बेदी फॉर्म ने बताया कि मोइस्चर को लेकर के धान तौल में दिक्कत आ रही है साथ ही धान तौल की रफ्तार भी धीमी चल रही है इस दौरान आ रही दिक्कत को लेकर भाजपा नेता राजेश कुमार ने मंडी सचिव कैलाश कुमार ,मार्केटिंग इंस्पेक्टर सुरभि, संध्या व बलवंत को तत्काल ही मौके पर बुलाया गया।

इस दौरान भाजपा नेता राजेश कुमार ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि क्रय केंद्र की यूसीएफ तोल केंद्र एवं खाद्य विभाग के तीनों मशीनों में अलग-अलग मोइस्चर की रिपोर्ट पर विभागीय अधिकारीयों देखना होगा की कहा लापरवाही हो रही है किसानों को हो रही दिक्कत को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा । इस दौरान मार्केटिंग इंस्पेक्टर सुरभि चौहान ने बताया कि अब तक 9610 कुंतल की खरीदारी किसानों से की गई है जिसमें एक करोड़ 31 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है एवं तोल केंद्र प्रथम, द्वितीय व तृतीय केंद्र में अब तक 11090 कुंतल धान तुल चुका है जिसकी भुगतान राशि दो करोड़ 55 लाख रुपए आना अभी बाकी है।

भाजपा नेता राजेश कुमार ने बताया कि बाजपुर विकास खंड सभी तौल केन्द्रो में अब तक कुल धान की 39741 कुंतल खरीदारी हो चुकी है। धामी सरकार ने किसानों के हित के लिए समय पर गन्ना भुगतान करवाया है साथ ही धान का भुगतान भी हो रहा है जो भी अधिकारी बेवजह किसानों को परेशान करेंगे उनकी शिकायत उच्चअधिकारियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री कार्यालय तक की जाएगी।

इस दौरान किसान सुशील सिंघला, जसबीर सिंह, पूर्व प्रधान राकेश गुप्ता, प्रिंस ढिल्लों ,अमित चौहान, कर्मजीत सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *