नई पॉलिसी को मंजूरी,दिल्ली में कहीं भी करा सकेंगे प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन
दिल्ली : मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को एनी वेयर रजिस्ट्रेशन पॉलिसी को मंजूरी दे दी। इसके तहत अब लोग सहूलियत के अनुसार 22 सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने के लिए लोगों को सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में जाना होता है। यहां प्रॉपर्टी को रजिस्टर्ड करवाना हो तो सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में जाना होता है। अक्सर अपॉइंटमेंट बुक करने में लंबा समय समय लग जाता है।
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि इन समस्याओं को हल करने के लिए एनी वेयर रजिस्ट्रेशन पॉलिसी की शुरुआत की जा रही है। इसके तहत लोगों को अगर रजिस्ट्री करवानी है तो वे दिल्ली के किसी भी सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में जा सकते हैं। दिल्ली के सभी सब रजिस्ट्रार अब जॉइंट-सब रजिस्ट्रार के रूप में काम करेंगे और कार्यक्षेत्र पूरी दिल्ली में होगा। अब लोग किसी में भी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।नई पॉलिसी से पारदर्शिता बढ़ेगी। यदि लोगों को लगता है कि किसी सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में बिचौलिये पैसे मांगते हैं तो लोग उस ऑफिस में न जाकर दूसरे में जा सकेंगे। आवेदनों की संख्या से पता चलेगा कि लोग किस ऑफिस से रजिस्ट्री करवाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं और कहां उन्हें परेशानी हो रही है।