नहर की सफाई कराने की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
काशीपुर: पूर्वांचल छठ सेवा एवं जन कल्याण समिति ने एसडीएम को पत्र सौंपा। इसमें छठ महापर्व पर मोटेश्वर महादेव मंदिर के समीप बहने वाली महादेव नहर की सफाई कराने और पांच नवंबर तक नहर में स्वच्छ जल छोड़ने की मांग की।
जन कल्याण समिति के संस्थापक/अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने एसडीएम अभय प्रताप सिंह को मांग पत्र सौंपा। इसमें कहा कि छठ महापर्व का आयोजन पांच से आठ नवंबर तक किया जा रहा है। पूजा स्थल के पास छठ महापर्व का मेला लगता है। महादेव नहर की सफाई व कीटनाशक का छिड़काव करा कर छठ घाट की रंगाई-पुताई कराने, श्रद्धालुओं के लिए अस्थायी शौचालय व दो हैंडपंपों लगवाने की मांग की।