नेता प्रतिपक्ष एंव क्षेत्रीय विधायक के बाजपुर कैंप कार्यालय में हुई चोरी
बाजपुर: सूद कॉलोनी स्थित नेता प्रतिपक्ष के कैंप कार्यालय में अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर 27000 की नगदी अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। कैंप कार्यालय में हुई चोरी से आक्रोशित दर्जनों कांग्रेसियों ने कोतवाली पहुंचकर एसआई देवेंद्र मनराल को तहरीर सौपकर शीघ्र खुलासा करने की मांग की। यदि तीन दिन में खुलासा नहीं हुआ तो कोतवाली में धरना देंगे।
नेता प्रतिपक्ष के यहां कार्यालय प्रभारी अभिषेक तिवारी ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाते हुए बताया 21 अक्टूबर को कैंप कार्यालय एवं आवास बंद कर अपने घर चला गया था। 22 अक्टूबर को सुबह आकर देखा तो ताले टूटे पड़े थे सामान बिखरा पड़ा था । जिसमें दराज में रखी 27000 की नगदी सहित अन्य सामान अज्ञात चोर चोरी करके फरार हो गए। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के कैंप कार्यालय में चोरी को लेकर आक्रोशित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सत्यवान गर्ग के नेतृत्व एसआई देवेंद्र मनराल का घेराव कर तीन दिन में चोरी का खुलासा करने की चेतावनी दी नहीं तो कोतवाली में सभी कांग्रेसी धरना देंगे जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
इस दौरान कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सत्यवान गर्ग ने कहा कि जब उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के कैंप कार्यालय एवं उनके आवास सुरक्षित नहीं है तो पुलिस जनता को क्या सुरक्षित रख पाएगी। शहर में चोरियों की घटना बढ़ रही है पुलिस आखिरकार क्या रही है। कोतवाल नरेश चौहान ने कहा कि शीघ्र ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा । सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
इस मौके पर पवन शर्मा, रजनीत सिंह सोनू,तनवीर खा गुड्डू, हरपाल यादव,रेशम यादव,फुरकान रजा,जैदी खान,मो0 यावर आदि मौजूद थे।