सर्विस लेन का शुभारम्भ भाजपा नेता गौरव शर्मा ने किया
बाजपुरः दोराहा स्थित ओवरब्रिज की दोनों ओर से सर्विस लेन रोड का शुभारम्भ बीजेपी नेता गौरव शर्मा ने नारियल फोड़कर किया। इस दौरान गौरव शर्मा ने बताया कि काफी समय से सर्विस लेन की समस्या को लेकर जनता परेशान थी। जिसका आज कार्य प्रारम्भ हो गया अब जल्द ही समस्या का निराकरण हो जाएगा। इस दौरान जेसीबी मशानो से कार्य शुरू कर दिया गया है। बीजेपी नेता शर्मा ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,सांसद अजय भट्ट को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान एनएच के अधिकारी भी मौजूद थे।