माइनिंग कंपनी के विरोध में हजारों की संख्या में खनन ट्रांसपोर्टरो का उमडा जनसलाब
बाजपुर : उत्तराखंड से प्राइवेट माइनिग कंपनी को हटाने एवं सात सूत्रीय मांगों को लेकर लगभग दो हजार से अधिक खनन ट्रांसपोर्टरो ने वरिष्ठ भाजपा नेता एवं गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान कुलविंदर सिंह किन्दा के नेतृत्व में मंडी परिसर से शहर में जुलूस निकालते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी को सौपकर कार्रवाई करने की मांग की।
खनन ट्रांसपोर्टरो की भीड़ को देखकर स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया। प्रशासन को भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात करना पड़ा। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान कुलविंदर सिंह किंदा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्राइवेट माइनिंग कम्पनी को भगाना है उत्तराखंड को बचाना है। उन्होंने कहा कि मुझ पर प्रशासन ने बहुत दबाव बनाया लेकिन मैंने खनन ट्रांसपोर्टरो को लेकर अपनी बात पर अड़ा रहा मुझे अपनी कोई परवाह नहीं मैं अपने लोगों के लिए जी रहा हूं मेरे लिए मेरे क्षेत्र के लोग मेरे राज्य के लोग मेरे अपने हैं मैं उनका उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करूंगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने आज शाम तक का समय मांगा है जिस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो 25 अक्टूबर को इससे भी बड़ा आंदोलन करने की रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा है कि इस माइनिंग कंपनी के गुंडागर्दी की वजह से आज खनन ट्रांसपोर्टरो के वाहन उनके घरों पर खड़े हैं छह माह से अपनी वाहनों की किस्तें भी जमा नहीं कर पा रहे हैं। सभी खनन करने वाले लोग आज भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं । किंदे ने कहा कि किसानों से खेत की मिट्टी को माइनिग से मुक्त करें। किसान के खेत की मिट्टी की रॉयल्टी का शुल्क कम और पहले के भाती करें। किसान के खेत की मिट्टी 100 से लेकर 500 घन मीटर तक तहसील एवं उप जिलाधिकारी के स्तर पर परमिशन दी जाए। उत्तराखंड सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश राज्य के किसानो के खेत की मिट्टी पर उत्तराखंड आने पर कोई शुल्क और कोई रोक नहीं होनी चाहिए। माइनिंग कंपनी द्वारा आरबीएम पर कोई रोक ना लगाई जाए। माइनिंग कंपनी अपने चेक पोस्ट पर ही खनन के वाहनों की रॉयल्टी चेकिंग करें तथा गली मोहल्ले में न जाए और बैलगाड़ी वालों को परेशान ना करें। उन्होंने कहा यह सात सूत्रीय मांगे पत्र एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा है इन पर सहमति बनती है तो सही रहेगा। शाम को प्रशासन एवं माइनिंग कंपनी के लोगों के साथ वार्ता होनी है।
भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने राज्य का खनन बेचकर जनता को भुखमरी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। माइनिग को भगाने के लिए राज्य के सभी खनन ट्रांसपोर्टर को एकजुट होना पड़ेगा यह ईस्ट कंपनी अंग्रेजों से भी खतरनाक है। इसको नहीं भगाया तो यह लूट कर ले जाएंगे।
इस मौके पर भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड्डा,अमरजीत सिंह वाल,मंगा सिंह, बल्ली सिंह चीमा,हरप्रीत सिंह निज्जर,गगन सरना,जीता सिंह, अवतार सिंह,मलकीत सिंह,हरपाल सिंह विर्क,सोनू मांड,गुरविंदर सिंह आदि मौजूद थे।