दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा
नई दिल्ली: दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय कैबिनेट ने महंगाई भत्ते (DA) में 3% की बढ़ोतरी की घोषणा की है । इस फैसले का लाभ एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगी उठाएंगे। कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस फैसले की जानकारी दी, जबकि केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (DR) को भी 3% बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इस फैसले से केंद्रीय कर्मचारियों को दीवाली से पहले एक बड़ी राहत मिली है।