उधम सिंह नगरबाजपुर

कांग्रेसियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

बाजपुर : स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध,माइनिंग कंपनी के विरोध सहित अन्य मांगो को लेकर दर्जनों आक्रोशित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह लाडी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चंद तिवारी को सौपा।

इस दौरान किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह लाडी ने कहा कि खनन ट्रांसपोर्टरो के साथ माइनिंग कम्पनी के लोगों द्वारा मारपीट की जा रही है जो किसी भी कीमत पर सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा है कि खनन ट्रांसपोर्टरो को माइनिंग कंपनी के द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान अपने खेत से मिट्टी नहीं उठा पा रहा है और अपने घर बनाने के लिए रेता ,बजरी नहीं ले जा पा रहा है। जिससे आम आदमी सहित किसान बहुत परेशान है। उन्होंने कहा कि शहर में बिजली के स्मार्ट मीटर न लगाये जायें क्योंकि यह स्मार्ट मीटर जनता को लूटने का काम करेंगे इसके साथ ही गन्ना फैक्ट्री जल्दी चलवाने की मांग की। जिससे किसान गेहूँ की बुवाई समय से हो सकें इसके साथ ही गन्ना मूल्य भुगतान 500 रुपए प्रति कुन्तल दिए जाने की मांग की।

इस मौके पर पूर्व राज्य दर्जा मंत्री कदीर अहमद,जसविंदर सिंह ,हरमीत सिंह,उस्मान अली,कामरान खान,सरताज सिंह औलख,पूरन जोशी,रेशम यादव, लीलाधर सैनी,बलवीर सिंह कालू, आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *