जमीनों पर हो रहे कब्जे पर रोक लगाने वाला हो भू-कानून:करन माहरा
नैनीताल : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि राज्य गठन के बाद कांग्रेस की सरकार ने विकास पुरुष एनडी तिवाडी के नेतृत्व में राज्य हित में व्यापक चर्चा के बाद मूल निवास और भू-कानून के मसले को हल किया था। साथ ही राज्य गठन के बाद कांग्रेस भू-कानून लेकर कर आई। अब सरकार को चाहिए कि वह ऐसा भू-कानून लेकर आए, जिसमें लोगों को दिक्कतें न हो और जमीनों पर हो रहे कब्जे पर रोक लग सके।
शुक्रवार को नैनीताल के एक होटल में हुई पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देखना यह है कि किस तरह भाजपा सरकार जमीनों पर हो रहे कब्जों पर रोक लगाती है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगार बढ़ती जा रही है लेकिन सरकार निरंकुश हो गई है। हरियाणा में आए नतीजे पर किए गए सवाल पर माहरा ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों से ऐसा लग रहा था कि कांग्रेस भारी बहुमत से बढ़त बनाकर रखेगी लेकिन यह आंकड़े अचानक परिवर्तित हो गए।