डीएम ने मासिक बैठक के दौरान राजस्व वादों का त्वरित निस्तारण करने व शत-प्रतिशत राजस्व वसूली के निर्देश अधिकारियों को दिए
रूद्रपुर(सू0वि0) : जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में मासिक स्टाफ बैठक लेते हुए राजस्व वादों का त्वरित निस्तारण करने व शत-प्रतिशत राजस्व वसूली के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने अधीनस्थ न्यायालयों में पुराने वादों को प्राथमिकता से तारीखें लगाकर निस्तारण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि खनन, परिवहन, जीएसटी, आबकारी, बैंकों, निगमों आदि की बड़ी आरसी की सूची तहसीलवार तैयार करते हुए वसूली की जाए। उन्होंने तहसीलदारों को 10-10 बड़े बकायादारों की सूची बनाते हुए कड़ाई से वसूली करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने खनन, आबकारी, परिवहन, राज्य कर के अधिकारियों को राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी वि/रा. को राजस्व वसूली व राजस्व बढाने की मॉनिटरिंग करने एवं बैठक करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि गैर विवादित विरासतन नामांतरण निर्धारित समय में दर्ज करना सुनिश्चित करें इसके लिए उपजिलाधिकारी, तहसीलदार ग्रामों में भ्रमण कर कैंप भी लगाएं। उन्होंने 143 के मामलों 33/39 वादों को भी अनावश्यक न लटकाने व शीघ्रता से निपटाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों व तहसीलदारों को भूमि घपलेबाजी, अवैध कब्जों की तहकीकात कर सूची बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए साथ ही जनसांख्यिकीय बदलाव पर पैनी नजर रखने व अवैध कब्जों को हटाने के निर्देश दिए । उन्होंने मजिस्ट्रियल जांचें त्वरित गति से करने के निर्देश दिए साथ ही सेवा का अधिकार, जनसमर्पण पोर्टल, सीएम हेल्पलाइन, विभिन्न प्रमाण पत्रों को समयबद्ध निस्तारित करने के साथ ही राजस्व वसूली की समीक्षा अपने स्तर पर भी करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद मेें 35 गांव में चल रहे चकबंदी कार्य में गति लाने के साथ ही गांव की चकबंदी डिटेल बनाकर अपर जिलाधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देश चकबंदी अधिकारी को दिए साथ ही अपर जिलाधिकारी को चकबंदी कार्यों की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, पंकज उपाध्याय, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, रविन्द्र बिष्ट, राकेश तिवारी, गौरव चटवाल, अभय प्रताप सिंह, कौस्तुभ मिश्र, रविन्द्र जुवांठा, प्रभारी अधिकारी गौरव पांडे, डॉ. अमृता शर्मा, संयुक्त निदेशक अभियोजन डीएस जंगपांगी, डी.जी.सी. नंदन सिंह धामी, मनोज तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. प्रकाश चंद फुलारा, चकबंदी अधिकारी सुभाष गुप्ता,प्रदीप गर्ग एआरटीओ निखिल शर्मा सहित तहसीलदार व संबंधित अधिकारी मौजूद थे।