उधम सिंह नगरबाजपुर

डॉक्टर हड़ताल पर: कोलकाता काण्ड के खिलाफ चौबीस घंटे कार्य बहिष्कार पर गये निजी और सरकारी चिकित्सक

बाजपुर:कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या के विरोध में उत्तराखंड में भी प्रदेशभर के डॉक्टर 24 घंटे कार्य बहिष्कार पर चले गये। इससे अस्पतालों में ओपीडी की सेवाएं ठप हो गयी।
घटना के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आइएमए के सचिव डॉ वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में दर्जनों सरकारी एवं निजी डॉक्टरों ने अस्पताल में ओपीडी व ऑपरेशन बंद कर सड़कों पर उतर शहीद भगत सिंह चौक पर जमकर प्रदर्शन कर जघन्य अपराधों पर रोक लगाने की मांग एवं ऐसे अपराध करने वालों को फांसी देने की मांग की है।  चिकित्सक आईएमए के सचिव डॉ वीरेन्द्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि देश में महिला सुरक्षित नहीं है आय दिन देश में जघन्य अपराधों की घटनाएं बढ़ती जा रही है केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों को ऐसे जघन्य अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ऐसी घटनाओं को लेकर सबको एकजुट होना चाहिए। डॉ रशीदा रहमान ने संबोधित करते हुए कहा कि देश की महिलाएं अपने आप को असुरक्षित मान रही है। कोलकाता में जो घटना घटी है बहुत ही निंदनीय तथा दिल दहला देने वाली है । सरकार को ऐसे अपराधो के लिए बड़े कानून बनाने चाहिए और ऐसे जघन्य अपराध करने वालों को फांसी दे देनी चाहिए ।
इस मौके पर आईएमए अध्यक्ष डॉ बीके तिलारा, सचिव डॉ वीरेन्द्र सिंह ,डॉ हंसा सिंह,डॉ पीके शर्मा, डॉ रशीदा रहमान,डॉ अनिल बंसल,डॉ मोहन सिंह,डॉ अंकुर अग्रवाल,डॉ रेशम,डॉ महेंद्र कुमार, डॉ ऋषि,डॉ आशीष,कमल, सतेंद्र,डॉ तोमर,डॉ वीनित,डॉ शिखा,डॉ नेहा, हरविंदर सिस्टर,नीमा सिस्टर,ट्रिपा सिस्टर,डॉ एकता तिवारी,रमेशव,रंजीत सिस्टर, डॉ आकांक्षा,डॉ विनय,डॉ महक आलम, डा मनदीप सिंह,आशा कार्यकर्ती रीता कश्यप,कुलविंदर कौर फार्मासिस्ट दलजीत सिंह गोराया आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *