विजिलेंस ने परिवहन डिपो के सहायक महाप्रबंधक को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
काशीपुर: विजिलेंस ने काशीपुर परिवहन डिपो के सहायक महाप्रबन्धक, अनिल कुमार सैनी को 9 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता की शिकायत पर शनिवार को सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी की ट्रैप टीम ने तीन अनुबन्धित बसों के सुचारू रूप से संचालन के लिए 3000/ प्रति बस के हिसाब से रू. 9,000/- रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी की टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल- अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है। निदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरूगेसन ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।
सूचना
यदि कोई राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी एवं लोक सेवक द्वारा लोक कर्तव्य के निर्वहन में अपने आचरण द्वारा या अन्य प्रकार के असम्यक लाभ (पारितोषण) हेतु अवैध मांग या किसी को प्रेरित कराकर रिश्वत (उत्कोच) की मांग की जाती है या उसके द्वारा आय से अधिक अवैध सम्पत्ति अर्जित की गयी हो, तो इस सम्बन्ध में सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर-1064 एवं Whatsapp नम्बर 9456592300 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में निर्भीक होकर सूचना दें।