केनरा बैंक की केनरा विद्या ज्योति योजना के तहत 6 छात्राओं को छात्रवृत्ति दी गई
बाजपुरः स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जीजीआईसी बाजपुर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें केनरा बैंक की मेन रोड शाखा की ओर से केनरा विद्या ज्योति योजना के तहत विद्यालय में अध्ययनरत अनुसूचित जाति/जनजाति की 6 छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शाखा प्रबन्धक तरूण कुमार सिंह बिष्ट व उपशाखा प्रबंधक राहुल शर्मा ने विद्यालय स्टाफ की मौजूदगी में 6 छात्राओं को छात्रवृत्ति का वितरण किया। इस दौरान शाखा उपप्रबंधक राहुल शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केनरा बैंक द्वारा पूरे देश में केनरा विद्या ज्योति योजना चलाई जा रही है इस योजना का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति/जनजाति की छात्रोंओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्याहित करना है। कार्यक्रम में जीजीआईसी की प्रबंधक मीना बाॅस,इंदिरा पाण्डे,वैभव सिन्हा,संजय सिंह बरफाल,वन्दना,रीना,मोनिका,दुर्गा,अनिश्का, विक्की,अरूण आदि मौजूद थे।