उत्तराखंडउधम सिंह नगर

भट्ट द्वारा जनपद के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में ली गयी

रूद्रपुरःराज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट द्वारा  जनपद के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में ली गयी। बैठक के दौरान माननीय उपाध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया । भारत सरकार द्वारा संचालित सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों को आम जनमानस तक आवश्यक रूप से पंहुचाने हेतु निर्देशित किया गया । उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पंहुचाया जाए तथा नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए । इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य  कार्यक्रम, संचारी तथा गैर संचारी रोगों की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा को दिए ।
उन्होंने प्रतिरक्षण कार्यक्रम, अंधता निवारण, के साथ ही विभाग में किये जा रहे निर्माण कार्यों की भी जानकारी ली । वर्तमान में जनपद में डेंगू की स्थिति के बारे में सी.एम.ओ. द्वारा उन्हें अवगत कराते हुए बताया गया कि वर्तमान में जनपद में आतिथि तक डेंगू का कोई भी केस प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन एहतियात के तौर पर सभी सरकारी चिकित्सालयों में डेंगू वार्ड स्थापित किये जा चुके हैं तथा आम जनमानस में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है ।  सी.एम.ओ. द्वारा अवगत कराया गया कि आशा कार्यकत्रियों द्वारा भी घर घर जाकर सोर्स रिडक्शन का कार्य किया जा रहा है ।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट जी के साथ विधायक रुद्रपुर  शिव अरोरा, जिला अध्यक्ष भाजपा गुंजन सुखीजा, जिला महामंत्री भाजपा अमित नारंग, अभिषेक सक्सेना द्वारा समीक्षा बैठक के बाद कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया ।
समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग से जिला चिकित्सालय रुद्रपुर के पी.एम.एस. डॉ. के.के. अग्रवाल, ए.सी.एम.ओ. डॉ. डी.पी. सिंह, डॉ. हरेन्द्र मलिक, डॉ. एस.पी सिंह,समस्त चिकित्सा अधीक्षक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन.एच.एम. हिमांशु मस्यूनी समेत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *