ग्राम लखनपुर में चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
बाजपुर : निदेशक होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं डा0महेश चंद्र जोशी के आदेशानुसार डेंगू एव अन्य संक्रामक रोग के विरुद्ध जागरूकता अभियान निशुल्क होम्योपैथिक शिविर दूरस्थ क्षेत्र ग्राम लखनपुर बाजपुर मे आयोजित किया गया। शिविर मे होम्योपैथिक परामर्श,पोषण जागरूकता अभियान,योगाभ्याससत्र,औषधीय पौध का वितरण एव लाइफ़स्टाइल मोडिफिकेशन अभियान चलाया गया। शिविर मे 21 लोगो की ब्लड प्रेशर एव ब्लड शुगर की जांच की गई । शिविर मे डेंगू के विरुद्ध होम्योपैथिक औषधी यूपेटोरिम परफोलिएटम 30 का प्रतिरोधक क्षमतावर्धन हेतु वितरण किया गया। शिविर मे डा0 शिखा सम्मल प्रभारी चि0अ0,फार्मासिस्ट वतन कुमार ,कुलदीप सिंह ,आशा कार्यकर्ती नीलम देवी,आगनवाङी कार्यकर्ती रेनु यादव और कमला पाण्डेय मौजूद थे।