दिल्लीराष्ट्रीय

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सेना के वीर जवानों को कीर्ति और शौर्य चक्र से किया सम्मानित

नई दिल्ली: अदम्य साहस व वीरता का परिचय देने वाले सैन्य बलों, अर्धसैनिक बलों व पुलिस कर्मियों को शुक्रवार शाम कीर्ति चक्र और शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 05 जुलाई, 2024 को राष्ट्रपति भवन में रक्षा अलंकरण समारोह (चरण-1) के दौरान 10 कीर्ति चक्र (सात मरणोपरांत) और 26 शौर्य चक्र (सात मरणोपरांत) प्रदान किए. इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे.ये पुरस्कार सशस्त्र बलों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेश के पुलिसकर्मियों को विशिष्ट वीरता, अदम्य साहस और कर्तव्य के प्रति असाधारण प्रदर्शन के लिए प्रदान किये गए.

इन जवानों को किया गया सम्मानित
सीआरपीएफ 210 कोबरा के इंस्पेक्टर दिलीप कुमार, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार यादव, कांस्टेबल बबलू रभा व कांस्टेबल शंभू रॉय को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया. भारतीय सेना की ग्रेनेडियर 55 बटालियन, राष्ट्रीय राइफल्स के सिपाही पवन कुमार को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया. भारतीय सेना के कैप्टन अंशुमन सिंह को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया. वह आर्मी मेडिकल कॉर्पस 26 बटालियन पंजाब रेजीमेंट में थे. हवलदार अब्दुल माजिद को भी मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया. हवलदार अब्दुल भारतीय सेना की, 9 बटालियन पैराशूट रेजीमेंट, स्पेशल फोर्स का हिस्सा थे. इन सभी बहादुर सपूतों के परिजनों ने यह सम्मान प्राप्त किया.

मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित
राष्ट्रपति ने जम्मू कश्मीर पुलिस में सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल सफीउल्लाह कादरी को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया है. भारतीय सेना की आर्मी एविएशन स्क्वाड्रन के मेजर विकास व मेजर मुस्तफा को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया. सेना के राइफलमैन कुलभूषण, जो जम्मू कश्मीर राइफल्स 52 बटालियन, राष्ट्रीय राइफल में थे, उनको मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है. राजपूताना राइफल्स, 5 बटालियन के हवलदार विवेक सिंह तोमर, 18 असम राइफल्स के राइफलमैन आलोक राव व कैप्टन एमवी प्रांजल को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है. कैप्टन प्रांजल कॉर्पस ऑफ़ सिग्नल 63 बटालियन राष्ट्रीय राइफल में थे. परिजनों को आर्मी के मेजर दिग्विजय सिंह रावत, मेजर दीपेंद्र विक्रम बस्नेत, नायब सूबेदार पवन कुमार यादव कीर्ति चक्र से सम्मानित किए गए हैं.

शौर्य चक्र से सम्मानित सीआरपीएफ कांस्टेबल
शौर्य चक्र से सम्मानित होने वालों में सीआरपीएफ के कांस्टेबल मुकेश कुमार, जम्मू कश्मीर पुलिस के सब इंस्पेक्टर अमित रैना, फिरोज अहमद डार, कांस्टेबल वरुण सिंह, सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस मोहनलाल, सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट बिभोर कुमार सिंह, आर्मी के मेजर राजेंद्र प्रसाद, मेजर रविंद्र सिंह रावत, नायक भीम सिंह, मेजर सचिन नेगी, मेजर मानेओ फ्रांसिस, एयर फोर्स के विंग कमांडर शैलेश सिंह, नेवी के लेफ्टिनेंट विमल रंजन, आर्मी के हवलदार संजय कुमार, एयरफोर्स के लेफ्टिनेंट ऋषिकेश जयन, आर्मी के कैप्टन अक्षत उपाध्याय, नायब सूबेदार संजय कुमार, मेजर अमनदीप जाखड़ और सिविलियन आर्मी के पुरुषोत्तम कुमार शामिल हैं. इस दौरान इन वीरों की शौर्य गाथा भी सुनाई गई.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *