होम्योपैथिक शिविर की ग्राम खमरिया में लगाया गया
बाजपुर : जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी,उधम सिंह नगर डा0महेश चंद्र जोशी के आदेशानुसार निशुल्क होम्योपैथिक एव स्वास्थ्य जागरूकता शिविर पंचायत घर ग्राम खमरिया मे आयोजित किया गया। शिविर में 107 लाभार्थी रहे।
शिविर मे होम्योपैथिक परामर्श,पोषण जागरूकता अभियान,औषधीय पौध का वितरण एव लाइफ़स्टाइल मोडिफिकेशन अभियान चलाया गया। शिविर मे 23 ग्रामीणो की ब्लड प्रेशर एव ब्लड शुगर की जांच की गई। शिविर मे डा0 शिखा सम्मल ,वतन कुमार ,आशा कार्यकर्ती कुलविंदर कौर, कु0संजना ,कु0दीपाली सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।