प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र व्यक्ति अपना पंजीकरण शिविर में करवा सकते है : गुरजीत सिंह
बाजपुर : नगर पालिका परिषद बाजपुर के अध्यक्ष गुरजीत सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्धन व्यक्ति जिनके पास अपना मकान नहीं है तथा वह किराये पर निवास करते हैं, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। चेयरमैन ने बताया कि रजिस्ट्रेशन वास्ते दिनाँक 3 जुलाई 2024, दिन बुधवार को प्रातः 10 बजे से नगर पालिका परिषद कार्यालय बाजपुर में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। चेयरमैन गित्ते ने क्षेत्रवासियों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की हैं।