Yogi ने गंगा दशहरा पर उप्र के लोगों को शुभकमानाएं दीं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गंगा दशहरा पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उनके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने एक संदेश में कहा, ‘‘मोक्षदायिनी, जीवनदायिनी, राष्ट्रीय नदी माँ गंगा के अवतरण दिवस गंगा दशहरा की प्रदेशवासियों व सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
माँ गंगा की कृपा से सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि व आरोग्यता का वास हो, यही प्रार्थना है। जय मां गंगे! गंगा दशहरा ज्येष्ठ शुक्ल दशमी को मनाया जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन मां गंगा का अवतरण पृथ्वी पर हुआ था।