चकरपुर में पेयजल की किल्लत से जनता परेशान,खाली बाल्टियां हाथ में लेकर जल संस्थान के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन
बाजपुर: पिछले एक सप्ताह से पेयजल उपलब्ध न होने के चलते ग्राम चकरपुर के वाशिंदों में हाहाकार मचा हुआ है। पेयजल न मिलने से गुस्साये चकरपुर के ग्रामीणों ने भाजपा मण्डल महामंत्री आशीष ठाकुर की अगुवाई में खाली बाल्टियां हाथ में लेकर जल संस्थान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
भाजपा मण्डल महामंत्री आशीष ठाकुर ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से चकरपुर में पेयजल नहीं आ रहा हैं। जल संस्थान के अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी मूकदर्शक बने तमाशा देख रहे हैं। चकरपुर के ग्रामीणों की समस्या से एसडीएम राकेश चन्द्र तिवारी सहित जल संस्थान के उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया हैं। उन्होंने जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारू करने व तब तक टैंकर के माध्यम से चकरपुर के ग्रामीणो को पेयजल उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया हैं।
इस मौके पर सलामत हुसैन, अफसर अली, अंकुर शर्मा, रतन काम्बोज, परविन्दर कुमार, संजय सागर, विनोद कुमार, नौशाद, हिना, सोनू प्रजापति, चंदन बिष्ट आदि थे।