नैनीतालहल्द्वानी

बिजली विभाग के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा, लगाए आरोप

हल्द्वानी : एक तरफ भीषण गर्मी ऊपर से बिजली कटौती और पानी की किल्लत से लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हल्द्वानी में बिजली कटौती की समस्या को लेकर लोग हीरानगर ग्रामीण कार्यालय पर पहुंचे। जहां उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही अधिशासी अभियंता से नाराजगी जताई।प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि वह कई सालों से बिजली कटौती की समस्या से जूझ रहे है। उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। ज्ञापन देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। छात्र-छात्राएं परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं बिजली नहीं होने से उन्हें भी दिक्कत होती हैं।अधिशासी अभियंता डीडी पांगती ने बताया कि दमुवादूंगा वार्ड 37 से बिजली कटौती की समस्या को लेकर लोग यहां पहुंचे थे, दरअसल, वहां 18 मई को ट्रांसफार्मर खराब हो गया था लेकिन उनकी ओर से उसी वक्त ट्रांसफार्मर सुधारा गया। लेकिन शाम के समय तक दुबारा ट्रांसफार्मर खराब हो गया था उसको भी उनकी ओर से सही कर दिया गया था, बाकि वहां पर जो बिजली कटौती की समस्या आ रही है उसके लिए वह उच्च अधिकारी से बात करेंगे और जगह मिलने पर नया ट्रांसफार्मर लगवाने का काम करेंगे। जिससे लोगों को कोई परेशानी ना आए।

वहीं, हल्द्वानी शहर और ग्रामीण इलाकों में दिन-रात बिजली की अघोषित कटौती से लोग परेशान हैं। मुखानी, कठघरिया, कमलुवागांजा, काठगोदाम, लालकुआं और रामपुर रोड क्षेत्र में बार-बार बिजली जाने से भीषण गर्मी में लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। मुखानी निवासी बद्रीदत्त ने बताया कि उनके क्षेत्र में रातभर बिजली कटौती रही। इस कारण रातभर परेशान होना पड़ा। वहीं लालकुआं निवासी प्रकाश कुमार ने बताया उनके क्षेत्र में लंबे समय से बिजली आने-जाने की समस्या बनी हुई है। इधर जानकारी लेने के लिए विभागीय अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उनसे बात नहीं हो सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *