45 कुंतल गेंदे के फूल मालाओं से सजाया केदारनाथ धाम,आज पहुंचेगी पंचमुखी उत्सव डोली,कल सुबह सात बजे खुलेंगे कपाट
रूद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा 2024 की भव्य तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। शुक्रवार 10 मई को प्रातः विधिविधान के साथ केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे । केदारनाथ मंदिर को करीब 45 कुंतल फूलों से सजाया जा रहा है। बाबा केदार की चल विग्रह उत्सव डोली आज गौरीकुड से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी। गौरीकुड में स्थित गौरीमायी के मंदिर में पहुंचने पर डोली का गौरीकुड में बड़ी संख्या में भक्त एवं स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया था। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी कपाट खुलने के मौके पर केदारनाथ में मौजूद रह सकते हैंं।