कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक,उत्तराखंड में दो मरीजों में संक्रमण की पुष्टि
देहरादून। देश में एक बार फिर कोरोना वायरस का नया वैरिएंट चिंता का कारण बनता जा रहा है। इसकी आहट अब उत्तराखंड में भी महसूस की जा रही है। राज्य में दो ऐसे मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें संक्रमित व्यक्ति हाल ही में बाहरी राज्यों की यात्रा करके लौटे थे।
उत्तराखंड में मिले इन दोनों मामलों में एक महिला हाल ही में गुजरात की यात्रा से लौटी थी और वर्तमान में ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल में इलाजरत है। दूसरी संक्रमित महिला हाल ही में बेंगलुरु से उत्तराखंड लौटी थी और वह पेशे से चिकित्सक हैं। उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि प्रदेश की सभी स्वास्थ्य इकाइयों को अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि अगर किसी भी मरीज में कोरोना जैसे लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत जांच कराई जाए।