नई राशन वितरण व्यवस्था ई-पास मशीन के विरोध में आक्रोशित राशन विक्रेताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
बाजपुर: सरकार की नई राशन वितरण व्यवस्था ई-पास मशीन के विरोध में आक्रोशित राशन विक्रेताओं ने आदर्श राशनिंग वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अजय कालरा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम डा. अमृता शर्मा को सौपकर कार्रवाई करने की मांग की। आदर्श राशनिंग वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अजय कालरा ने बताया कि उत्तराखण्ड सरकार के द्वारा खाद्य विभाग ने राज्य के 13 जिलों में से सिर्फ दो जिले हरिद्वार व उधमसिंहनगर में राशन वितरण की नई व्यवस्था ई पास मशीन की व्यवस्था लागू की गई है।
विधानसभा के समस्त सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता इस नई व्यवस्था का विरोध करते है। नई व्यवस्था को समझने व सिखने में कुछ समय की आवश्यकता है। ऐसे में बिना प्रशिक्षण के वितरण करेगें तो बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । राशन विक्रेता माह अप्रैल 2025 का राशन सुचारू रूप से राशन वितरण नहीं कर पायेंगे। उधमसिंहनगर जिले के किच्छा तहसील में जिन दो दुकानों पर ई पास मशीन ट्राइल के रूप में लगाई है उनके द्वारा बताया गया कि एक राशन कार्ड धारक को राशन वितरण करने में लगभग 15-20 मिनट का समय लग रहा है।
इसके साथ ही ज्ञापन में अन्य मांगे भी रखी जिसमें बताया गया कि अक्टूबर 2024 से मार्च 2025 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का भुगतान अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। आंगनबाड़ी राशन का भी भुगतान अभी तक भी नहीं हो पाया है। कारोना काल के समय का पीएमजेकेवाई कई माह का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। गोदामों में धर्म काटों की व्यवस्था अभी तक नही हुई है। यह व्यवस्था गोदामो पर पहले होनी चाहिए थी। नई व्यवस्था सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओ की दुकानो पर लागू करने का विचार करना चाहिये था।
इस मौके पर रविशंकर गोयल, रम्मी शर्मा, मदन मोहन,मो0 अकरम,तौफीक अहमद,दिलेर सिंह रंधावा,रोहित चोपड़ा, कपिल ग्रोवर,विक्रम सिंह, बलविंदर सिंह,रतन सिंह, देशराज,अजय गुप्ता,हिमांशु सिंघल,अंकुर गोयल आदि थे।