गर्मी में महंगा हुआ बिजली का करंट,बढ़ी दर इसी माह से होगी लागू
देहरादूनः उत्तराखंड के विद्युत उपभोक्ताओं पर गर्मी के साथ साथ महंगे बिल की मार पड़ने वाली है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने घऱेलू और कमर्शियल कनेक्शन के लिए बिजली की प्रति यूनिट दरों में 5.62 फीसदी तक इजाफा किया है। इससे प्रदेश के करीब 27 लाख विद्युत उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका लगेगा। राहत की बात ये है कि फिक्स चार्ज्ड में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
हालांकि ऊर्जा निगम ने यूईआरसी को बिजली की दरों में 12.01 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था, जिसे आधे से भी कम पर सीमित कर दिया गया। यह बढ़ोतरी बीते वर्ष के मुकाबले 1.3 प्रतिशत कम है। बीते वर्ष बिजली दरों में 6.92 प्रतिशत का इजाफा किया गया था।
घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर 3 रुपए 40 पैसे प्रति यूनिट कीदर से बिल आता था, जो अब 3 रुपए 65 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से आएगा। यानी 100 यूनिट खर्च करने पर प्रति यूनिट 25 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। मतलब अगर आप 100 यूनिट बिजली खर्च कर रहे हैं तो पहले आपका बिल 415 रुपए आता था। नई दरों के हिसाब से ये बिल बढ़कर 440 रुपए हो जाएगा।
इसी तरह 101 से 200 यूनिट बिजली खर्च करने पर बिल 35 पैसे प्रति यूनिट बढ़ जाएगा। 201 से 400 यूनिट खर्च करने पर बिल 45 पैसे प्रति यूनिट बढ़ जाएगा। जबकि 400 यूनिट से ज्यादा खर्च करने पर प्रति यूनिट 75 पैसे ज्यादा बिल आएगा।
इसी तरह व्यवसायिक उपभोक्ताओं के लिए 42 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। छोटी इंडस्ट्री के लिए 36 पैसे और बड़ी इंडस्ट्री के लिए 46 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।
उत्तराखंड इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (यूईआरसी) के अध्यक्ष एमएल प्रसाद ने कहा कि ऊर्जा निगम ने बिजली की दरों में 12.01 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव दिया था। यूपीसीएल द्वारा प्रस्तुत किये गये आंकड़ों के परीक्षणों के आधार पर आयोग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक राजस्व आवश्यकता (ARR) रु. 11576.05 करोड़ निर्धारित किया गया है। उपरोक्त एआरआर वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अंतिम सहीकरण (truing up) के प्रभाव को ध्यान में रखा गया है। आयोग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 15122 एमयू की अनुमानित बिक्री पर मौजूदा टैरिफ पर राजस्व का अनुमान रुपये 10985.39 करोड़ आंकलित किया गया है। जिससे रु० 590.68 करोड़ का राजस्व अंतर शेष रह गया।
नियामक आयोग ने सोलर वाटर हीटर के प्रयोग में बिजली में छूट को 75 रुपये प्रति 50 लीटर निर्धारित किया है। साथ ही डिजिटल मोड से बिल के तुरंत भुगतान पर 1.5 प्रतिशत और अन्य माध्यम से ऑनलाइन भुगतान पर 01 प्रतिशत की छूट तय की है। पूर्व में भी यह प्रावधान लागू थे।
बिजली की नई दरों के मुताबिक सर्वाधिक औसत वृद्धि ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) चार्जिंग स्टेशन के लिए की गई हैं। 2023-24 में ईवी चार्जिंग स्टेशन का औसत टैरिफ प्रति यूनिट 6.25 पैसे था, इसे बीते वर्ष 2024-25 में 75 पैसे बढ़ाकर 07 रुपये किया गया था। अब वर्ष 2025-26 के लिए इसे 65 पैसे बढ़ाकर 7.65 पैसे प्रति यूनिट/किलोवाट कर दिया गया है।