देहरादून

गुणवत्ता के सिंबल हैं मानक चिन्ह,कस्टमर्स के लिए भी होते हैं कारगर

देहरादून: बाजार में समय के साथ-साथ उपभोक्ताओं के लिए प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता को समझना और इनका तुलनात्मक चुनाव करना मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में उपभोक्ताओं को मानकों को लेकर जागरूक करना बेहद जरूरी हो गया है. हालांकि, उपभोक्ता अधिकार पर भारतीय मानक ब्यूरो की तरफ से भी उपभोक्ताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जाता रहा है.

भारतीय मानक ब्यूरो देश में राष्ट्रीय मानक निर्धारित करने वाली संस्था है. जाहिर है कि देशवासियों को यह संस्था बेहतर गुणवत्ता देने के लिए अहम रोल निभाती है. हालांकि भारतीय मानक ब्यूरो विभिन्न प्रोडक्ट्स में मानक चिन्ह के माध्यम से उपभोक्ताओं को गुणवत्ता परक प्रोडक्ट्स चुनने में मदद कर रहा है, लेकिन जरूरी यह भी है कि उपभोक्ता अपने अधिकार को समझे और भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा तय किए गए मानकों की भी जानकारी लें.

इसी को लेकर भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें उपभोक्ता अधिकार को लेकर लोगों में जागरुकता बढ़ाने की जरूरत की जानकारी दी गई. कार्यक्रम में राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह मौजूद रहे. जिसमें भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर उपभोक्ता अधिकारों को लेकर किया जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई. साथ ही ये भी बताया गया कि कैसे उपभोक्ता विभिन्न प्रोडक्ट्स का सही मूल्य प्राप्त कर सकते हैं. राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बताया मानकों का पालन उत्पादों की गुणवत्ता और सुरक्षा को बढ़ावा देता है, जिससे समाज और देश की स्थिति में सुधार होता है.

उपभोक्ताओं के अधिकार और मानकों के बीच सीधा संबंध है. इसमें उपभोक्ता अपने अधिकार को मानकों के माध्यम से बाजार में विभिन्न प्रोडक्ट की खरीद के दौरान पाता है. भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा उत्तराखंड में करीब 3000 से भी ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को मानकों के महत्व को लेकर जागरुक किया गया.

बीआईएस प्रमुख सौरभ तिवारी ने कहा समाज के समग्र विकास और प्रगति में उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद का बेहद अहम रोल होता है. इसके लिए भारतीय मानक ब्यूरो लगातार प्रयासरत रहता है. बाजार में मिलने वाले तमाम उत्पाद मानकों के ही अनुरूप हो इसके लिए सरकार गुणवत्ता नियंत्रण आदेश जारी करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *