उत्तराखंडपंतनगर

यूको बैंक ने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) गतिविधि के तहत गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को एंबुलेंस भेंट की

पंतनगर : यूको बैंक ने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) गतिविधि के तहत गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर को एक एंबुलेंस प्रदान की। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, यूको बैंक के महाप्रबंधक व्यवसाय विकास श्री अम्बिकानंद झा और देहरादून जोन के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री रणधीर कुमार ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय की डीन डॉ. अलकनंदा अशोक ने यूको बैंक के इस पहल और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। श्री अम्बिकानंद झा के द्वारा इस अवसर पर समाज के बेहतर भविष्य के लिए यूको बैंक द्वारा उठाए गए विभिन्न पहलों की जानकारी दी गई । इस अवसर पर यूको बैंक की तरफ से पंतनगर शाखा प्रबंधक श्री आदित्य अग्रवाल, विपणन अधिकारी श्री मनीष कुमार, श्री अंकुर राणा और श्री मनोज वर्मा, प्रशांत चौहान, नरेश राणा ,डॉ. आर.पी.एस. गंगवार, डॉ. लोकेश वर्शनेय, डॉ. धीरज, डॉ. सुधा अरोड़ा और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा विभागाध्यक्ष मौजूद थे।
यूको बैंक के इस CSR पहल की स्थानीय समाज में व्यापक सराहना हुई है, जो सामुदायिक सेवा के प्रति उनके संकल्प को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *