हरिद्वार सांसद ने संसद में उठाया हरिद्वार में बाढ़ से नुकसान का मुद्दा
हरिद्वार : हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में बाढ़ से हो रहे नुकसान का मुद्दा संसद में उठाया है। सांसद त्रिवेंद्र ने समस्या के त्वरित समाधान और तटबंध निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया। लोकसभा के प्रश्नकाल में सांसद त्रिवेंद्र ने कहा कि बरसात के समय बारिश और बाद से हरिद्वार क्षेत्र में बड़ा नुकसान हुआ। कई घर ढह गए, और लोगों की मृत्यु हो गई।
सांसद त्रिवेंद्र ने कहा कि गंगा और सोलानी नदियों में अचानक पानी छोड़ने से बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती है जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि नदियों पर मजबूत तटबंध बनाए जाने बहुत आवश्यक हैं ताकि व्यापक नुकसान से बचा जा सके। इसके अलावा बांधों से पानी छोड़ने के लिए वैज्ञानिक तरीका अपनाया जाना चाहिए।