ग्राम बाजावाला में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
बाजपुरः ग्राम बाजावाला में के0एफ0बी चैरिटेबल ट्रेस्ट के तत्वाधान में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मुड़िया पिस्तौर के उपप्रधान हरप्रीत सिंह पन्नू ,अमरीक सिंह हुंदल, डॉ. विभूति भूषण ने संयुक्त रूप में किया।
शिविर में 40 लोगो ने पंजिकरण कराया। जिसमें से 25 लोगों ने शिविर में रक्तदान किया। इस दौरान शिविर में आये लोगो के हीमोग्लोबिन एंव वजन की जांच भी की गई।
रक्तदान शिविर में डा0 भरत,सुरेन्द्र गंगवार,शीखा पाठक,शेरचन्द,कुलवन्त सिंह,दिलबाग सिंह,जसविन्दर सिंह,हेमन्त तिवारी आदि मौजूद थे।