उधम सिंह नगरबाजपुर

टैम्पो यूनियन ने किया निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

बाजपुर : श्रीराम टैम्पो यूनियन दोराहा द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का शुभारम्भ उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव सिंह नामधारी ने फीता काटकर किया। प्रभु नेत्रालय रूद्रपुर के वरिष्ठ नेत्र सर्जन डाॅ. अंकित गुप्ता व उनकी अनुभवी टीम द्वारा मरीजों की निःशुल्क आँखें जाँचते हुए उचित परामर्श दिया गया। इस दौरान लगभग 125 मरीजों की आँखों की फ्री जाँच की गई व 12 मरीजों को मोतियाबिन्द के आपरेशन हेतु चयनित किया गया।  जिनका निःशुल्क आपरेशन प्रभु नेत्रालय रूद्रपुर द्वारा किया जाएगा।

सड़क सुरक्षा सप्ताह दिवस के तहत परिवहन विभाग से इंस्पेक्टर संजय कुमार व एआरटीओ सचिन कुमार ने टैम्पो चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी दी व शपथ दिलाई।

इस मौके पर श्रीराम टैम्पो यूनियन दोराहा बाजपुर के रामदास, बाबूराम, रहीस अहमद, धनीराम, बिट्टू, फारूख, रिजवान, जसवीर सिंह, राजेन्द्र, मनीराम, आरिफ, शिवम राजपूत, तरूण आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *