बाजपुर के नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष और सभासदों को एसडीएम डा0 अमृता शर्मा ने दिलाई शपथ
बाजपुरः नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते और 13 सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। उपजिलाधिकारी डा0 अमृता शर्मा ने अध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते एंव सभासदों को शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण के बाद उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते ने कहा कि बाजपुर वासियों को धन्यवाद देता हूं जिन्होेने अपना आर्शीवाद दिया और हमे विजयी बनाया। साथ ही विश्वास दिलाता हूॅ कि पूर्व मे भी विकास किया है आगे भी विकास किया जाएगा।