सरकार का बजट विकासित भारत के लिए बढ़ते हुए कदम: गौरव शर्मा
बाजपुर : भाजपा नेता गौरव शर्मा ने कहा कि भारत की उन्नति के लिए जो कदम उठाये गये है यह साफ तौर से विकासित भारत के लिए बढ़ते हुए कदम है।
श्री शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार का यह बजट गरीब एंव मध्यमवर्गीय लोगों के लिए प्रोत्साहन का बजट है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा प्रस्तुत आम बजट में ₹12 लाख तक की आय को कर मुक्त करने का निर्णय मध्यम वर्ग सहित देश के करोड़ों नागरिकों को लाभान्वित करने वाला है। यह लोक-कल्याणकारी निर्णय आम जन की जीवन शैली को समृद्ध करने के साथ ही उनके आर्थिक विकास हेतु मील का पत्थर सिद्ध होगा। इस बजट में सभी वर्गो का ध्यान रखा गया है।