बाजपुर में बल्ले का शोर,राजकुमार के समर्थन में पं0 अविनाश शर्मा,सोनू शर्मा ने किया डोर टू डोर जनसम्पर्क
बाजपुर: नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार के समर्थन में पंo अविनाश शर्मा एंव जितेंद्र सोनू शर्मा ने डोर टू डोर जनसम्पर्क किया। इस दौरान पंo अविनाश शर्मा ने कहा कि राजकुमार युवा है इनमे विकास का विजन है और अपने विजन पर बाजपुर का विकास करेगे। राजकुमार को आप अपना वोट देकर चैयरमैन बनाए। पंo जितेन्द्र शर्मा सोनू ने कहा कि बाजपुर के विकास के लिए राजकुमार को अपना वोट दे। राजकुमार को हर वर्ग का प्यार और आर्शीवाद मिल रहा है। बाजपुर में अब परिवर्तन की जरूरत है। निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ने कहा कि बाजपुर के विकास के लिए 23 जनवरी को चुनाव निशान बल्ला पर वोट देकर अपना आशीर्वाद दें।
इस दौरान नीरज सोनी,श्याम सुंदर अग्रवाल,प्रेम शर्मा,देवेन्द्र गुप्ता,दीपक शर्मा गोलू,मनदीप सिंह,प्रेम यादव,सूरज यादव,तनवीर खां गुड्डू,दीपक शर्मा शैंकी,सालिम आदि सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।