आप बाजपुर में कमल खिलाईये इसे गुलदस्ता बनाने का काम हमारे द्वारा किया जाएगा : पुष्कर सिंह धामी
बाजपुरः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में भाजपा प्रत्याशी गौरव शर्मा के समर्थन में भाजपा के रोड शो में बड़ी संख्या में लोग उमड़े। इनमें युवा ही नहीं बल्कि महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल रहे। रोड शो मेन रोड से भगत सिंह चौक तक चला, क्षेत्र में ‘चप्पा-चप्पा भाजपा’, ‘जय श्री राम, जय-जय श्री राम’ नारे ही गूंजते रहे। रोड शो के माध्यम से भाजपा ने विरोधियों को अपनी ताकत का भी अहसास करा दिया।
सीएम के आने से पहले ही भाजपाइयों में रोड शो को लेकर गजब का उत्साह नजर आने लगा था। भाजपा प्रत्याशी गौरव शर्मा के समर्थन में पूरी सड़क भगवामय नजर आ रही थी। खुली गाड़ी में सीएम पुष्कर सिंह धामी के एक ओर भाजपा प्रत्याशी गौरव शर्मा मौजूद थे तो दूसरी ओर सांसद अजय भट्ट रहे । इसके अलावा इस वाहन पर पूर्व सांसद बलराज पासी,विधायक अरविन्द पाण्डे,पूर्व राज्यमंत्री राजेश कुमार आदि मौजूद रहे। सीएम धामी सड़क के दोनों ओर मौजूद लोगों पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिवादन स्वीकार करते रहे। भगत सिंह चौक पर हुई चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी गौरव शर्मा को जिताकर बाजपुर में डबल इंजन की सरकार बनाने का अनुरोध किया । श्री धामी ने कहा कि बाजपुर पूरे तराई का लघु भारत है। यहां एडीबी जैसी योजनाएं,भारत सरकार की योजनाएं आए,राज्य सरकार की योजनाएं आए जिससे की विकास को गति मिल सके व अन्य बाढ़ जैसी समस्याओं का शीघ्र ही समाधान किया जाएगा। उन्होने बाजपुर वासियों से आग्रह किया की आप बाजपुर में कमल खिलाईये इसे गुलदस्ता बनाने का काम हमारे द्वारा किया जाएगा।