दुकान दुकान जाकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने गुरजीत सिंह गित्ते के लिए मांगे वोट
बाजपुरः नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत सिंह गित्ते के लिए वोट मांगे। इस दौरान श्री आर्य ने दुकान दुकान जाकर गित्ते के पक्ष में मतदान करने की अपील की। श्री आर्य ने कहा कि नगर में शांति,सदभाव,अमन कायम होना चाहिए। श्री आर्य ने कहा कि गुरजीत सिंह गित्ते द्वारा यहां की बुनियादी समस्याओं का निराकरण किया है। नगर में पूर्व में भी विकास किया गया है आगे भी करेंगे।
इस दौरान प्रत्याशी गुरजीत सिंह गित्ते,हरेन्द्र सिंह लाडी,पीसीसी सदस्य वरूण कपूर,सतीश गोयल,कदीर अहमद,अनिल सेन,रोशन लाल गर्ग,कामिल अंसारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।