डीएम नितिन भदोरिया के आश्वासन पर बाजपुर भूमि बचाओं आंदोलन तीन माह के लिए स्थगित
बाजपुर: 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि के अधिकारों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के 538वे दिन डीएम नितिन भदोरिया,एडीएम पंकज उपाध्याय एवं एसडीएम डॉ अमृता शर्मा आंदोलन स्थल पर पहुंचे जहां किसानों से वार्ता कर तीन माह के अंदर किसानो की भूमि का निस्तारण करने का आश्वासन दिया । जिस पर किसान सहमत हुए ।
डीएम नितिन भदोरिया ने किसानों को जूस पिलाकर किसानों का आंदोलन स्थगित कराया और कहा कि तीन माह के अंदर सरकार से किसानों की भूमि की समस्या का निस्तारण करा दिया जाएगा। इस दौरान किसान नेताओं ने कहा कि यदि तीन माह में भूमि का निस्तारण नहीं होता है तो वो पुनः अनशन पर बैठ जाएगे। बता दें कि विगत दिनों किसानों का एक डेलिगेशन सीएम धामी से मिला था। जिस पर मुख्यमंत्री से हुई वार्ता के बाद किसान संतुष्ट नजर आ रहे थे। उसी के चलते आज डीएम ने आश्वासन पर किसानों ने आंदोलन तीन माह के लिए स्थगित कर दिया है।

इस मौके पर किसान नेता कर्म सिंह पड्डा,जगतार सिंह बाजवा,सुशील सिंघला, रजनीत सिंह सोनू, हरमिंदर सिंह बरार,प्रताप सिंह संधू, विजेंदर डोगरा,कुलबीर सिंह, अमरनाथ शर्मा,मनिंदर सिंह खैरा, दिलेर सिंह रंधावा,राजकिशोर, ललित गर्ग आदि मौजूद थे।